IPL 2020: KXIP captain KL Rahul ने Mandeep Singh को दिया KKR के खिलाफ जीत का श्रेय | वनइंडिया हिंदी

2020-10-27 123

After registering an eight-wicket win over Kolkata Knight Riders, Kings XI Punjab skipper KL Rahul lauded Chris Gayle, saying that the left-handed West Indies batsman always keeps the dressing room upbeat. KXIP chased down the target of 150 with eight wickets in hand and seven balls to spare.

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपनी शानदार वापसी को शारजाह के मैदान पर भी जारी रखा. कोलकाता नाईट राइडर्स के सामने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद कोलकाता ने 20 ओवर में 149 रन बनाये. जिस लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने 8 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. इस जीत के बाद केएल राहुल ने इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की.

#KLRahul #KXIPvsKKR #IPL2020